IPL & CSK Brand Value: आईपीएल दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में इस लीग को पसंद किया जाता है. आईपीएल 2023 के बाद से ही इस लीग ने एक सुपर छलांग लगाई है. उम्मीद से बढ़कर सफलता इस सीजन आईपीएल ने पाई है. साथ में सीएसके के लिए भी ये आईपीएल खास रहा. आईपीएल के साथ सीएसके की ब्रांड वैल्यू में गजब की बढ़ोतरी देखी गई. धोनी की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2023 अपने नाम किया था. मुंबई के साथ पांच बार सबसे ज्यादा ये खिताब अपने नाम कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: ब्रैडमैन की इस रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, इतने रन बनाते ही इस दिग्गज को भी छोड़ देंगे पीछे
आईपीएल 2023 में इतनी रही टूर्नामेंट ब्रांड वैल्यू
ब्रांड वैल्यू की बात करें तो आईपीएल 2023 के इस सीजन में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 80 फीसदी तक बढ़ी है. साल 2022 में जहां ये 1.8 बिलियन यूएस डॉलर थी. वहीं आईपीएल 2023 के बाद ये 3.2 बिलियन यूएस डॉलर रही. यानी 80 फीसदी का ग्रोथ साफ दिखाई दे रहा है. ये आंकडे हुलिहान लोकी (Houlihan Lokey) की रिपोर्ट से लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: अश्विन ने रचा इतिहास, पहले पिता अब बेटे को किया आउट, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
सीएसके की ये रही हालत
सीएसके की बात करें तो 45 फीसदी का ग्रोथ टीम की ब्रांड वैल्यू में देखा गया है. साल 2022 में जहां 146 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू थी. वहीं साल 2023 में यही ब्रांड वैल्यू करीब 45 फीसदी बढ़कर 212 मिलियन डॉलर रही. सीएसके इस समय ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर 1 की पोजिशन पर बरकरार है. इसके बाद कोहली की आरसीबी है. 195 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ. तीसरे नंबर पर रोहित की मुंबई है, टीम की ब्रांड वैल्यू 190 मिलियन डॉलर है.