logo-image

IPL 2023 : आयुष बदोनी ने महज 5 ओवर में पलटा खेल, LSG का स्कोर किया डबल

IPL 2023, After Ayush Badoni's Counter attack, LSG doubled score in the next five overs : क्रिकेट के खेल में ऐसा कभी-कभी ही होता है, जब एक खिलाड़ी महज कुछ मिनटों के खेल में पूरा गेम ही बदल दे. आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ के आयुष बदोनी ने कुछ ऐसा ही किया, जब उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों पर...

Updated on: 03 May 2023, 06:10 PM

highlights

  • बारिश के रुकने तक LSG का स्कोर 7/125 रन
  • आयुष बदोनी ने सीएसके के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेला
  • महज 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे बदोनी

लखनऊ:

IPL 2023, After Ayush Badoni's Counter attack, LSG doubled score in the next five overs : क्रिकेट के खेल में ऐसा कभी-कभी ही होता है, जब एक खिलाड़ी महज कुछ मिनटों के खेल में पूरा गेम ही बदल दे. आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ के आयुष बदोनी ने कुछ ऐसा ही किया, जब उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों पर जवाबी हमला बोलते हुए अगले 5 ओवरों में पूरा गेम ही पलट डाला. मैच के 14वें ओवर तक संघर्ष कर रही एलएसजी की टीम का स्कोर महज 5 ओवरों में आयुष ने दोगुना कर डाला. उनके निशाने पर खासतौर पर स्विंग बॉलर राहुल चाहर रहे, जो चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे.

आयुष ने संभल कर की शुरुआत

यूं तो आयुष बदोनी को 10वें ओवर में ही मैदान पर आना पड़ा था. 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने करन शर्मा का रिटर्न कैच पकड़कर उन्हें पवैलियन पहुंचाया था. वो एलएसजी का पांचवां विकेट था. टीम के खाते में जुड़े थे महज 44 रन. इसके बाद अगले 4 ओवरों में आयुष ने कोई रिस्क नहीं लिया. 14 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर था 62 रनों पर 5 विकेट. उस समय निकोलस पूरन 21 गेंदों पर महज 14 रन और आयुष 14 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में लोगों को ये लग रहा था कि लखनऊ की टीम शायद पहली बार 100 रनों का स्कोर भी पार न कर सके. लेकिन आयुष का प्लान कुछ और ही था.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : घरेलू मैदान पर अपने ही बिछाए जाल में उलझी LSG? अब CSK ने उठाया फायदा!

आयुष बदोनी का हल्लाबोल

आयुष बदोनी ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर में टीम ने 11 रन बटोरे. 16वें ओवर में फिर से आयुष और निकोलस पूरन ने संभल कर खेला. इस ओवर में वाइड गेंद पर 4 रन मिलने के साथ कुल 10 रन बने. और फिर आया 17वां ओवर. इस ओवर में आयुष ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रन बटोरे. वो 24 गेदों पर 34 रनों के स्कोर पर पहुंच गए थे. टीम के 18वें ओवर में पथिराना ने निकोलन पूरन को आउट कर दिया. इस ओवर में महज 7 रन ही बने. फिर 19 ओवर में दीपक चाहर को उन्होंने निशाने पर लिया. इस ओवर में 20 रन बने. इस ओवर की तीसरी गेंद पर बदोनी ने शानदार छक्का लगाया और अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा कर लिया.

इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी बदोनी ने छक्का लगाया था. वहीं, आखिरी ओवर में 2 गेंदों के बाद ही मैच बारिश के चलते रुक गया. उस ओवर में बदोनी को स्ट्राइक नहीं मिली थी. इस तरह से 15वें ओवर से 19 ओवर तक महज 5 ओवरों में ही टीम का स्कोर 5/62 से 6/125 पहुंच गया.