IPL 2023: SRH से RCB हारी, तो CSK-LSG कर जाएंगी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई

IPL 2023, if RCB lost, LSG-CSK will automatically qualify : आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला बेहद अहम हो चला है. हैदराबाद में SRH vs RCB का ये मुकाबला प्वॉइंट टेबल पर तूफान भी ला सकता है. ये मुकाबला जीतना आरसीबी के लिए बेहद अहम है, तभी वो प्ले ऑफ की रेस में बनी रह पाएगी. अगर वो आज का मुकाबला हार भी...

IPL 2023, if RCB lost, LSG-CSK will automatically qualify : आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला बेहद अहम हो चला है. हैदराबाद में SRH vs RCB का ये मुकाबला प्वॉइंट टेबल पर तूफान भी ला सकता है. ये मुकाबला जीतना आरसीबी के लिए बेहद अहम है, तभी वो प्ले ऑफ की रेस में बनी रह पाएगी. अगर वो आज का मुकाबला हार भी...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
RCB vs SRH

RCB vs SRH( Photo Credit : File)

IPL 2023, if RCB lost, LSG-CSK will automatically qualify : आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला बेहद अहम हो चला है. हैदराबाद में SRH vs RCB का ये मुकाबला प्वॉइंट टेबल पर तूफान भी ला सकता है. ये मुकाबला जीतना आरसीबी के लिए बेहद अहम है, तभी वो प्ले ऑफ की रेस में बनी रह पाएगी. अगर वो आज का मुकाबला हार भी जाती है, तब भी वो प्ले ऑफ की रेस में रहेगी, लेकिन उसे आखिरी मुकाबला न सिर्फ बड़े अंतर से जीतना होगा, बल्कि कई टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी. 

Advertisment

एक मैच पर कई टीमों की नजर

वहीं, आज का मैच आरसीबी के गंवाने की सूरत में सबसे ज्यादा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को होने वाला है. क्योंकि इन टीमों के 15 अंक हैं और ये टीमें सीधे-सीधे प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी. हां, इसके बाद दोनों की नजरें टॉप-2 फिनिश पर होंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने आखिरी मुकाबलों को जीतना होगा. लेकिन आरसीबी की हार की सूरत में दोनों ही टीमें कम से कम प्ले ऑफ में तो पहुंच ही जाएंगी. वहीं, गुजरात टाइटंस ये साफ कर चुकी है कि वो टॉप पर ही रहने वाली है, आखिरी मुकाबला आरसीबी से हार भी जाए, तब भी. 

ये भी पढ़ें : SRH vs RCB : आज हैदराबाद और बैंगलोर में होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

ये है प्वॉइंट टेबल की स्थिति

अभी गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टॉप पर है. उसका नंबर एक पर रहना एकदम तय हो चुका है. दूसरे नंबर पर चेन्नई और तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. दोनों के एक बराबर 15 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से चेन्नई ऊपर है. चौथे नंबर पर 13 मैचों में 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस है. वहीं, 12 अंकों के साथ आरसीबी पांचवें नंबर पर है, लेकिन उसके पास 2 मैच बचे हैं. यही उसका प्लस प्वॉइंट है.

HIGHLIGHTS

  • आज आईपीएल में SRH vs RCB का महामुकाबला
  • अब तक हैदराबाद पड़ी है आरसीबी पर भारी
  • आरसीबी की हार से लखनऊ-चेन्नई की राह हो जाएगी आसान
IPL 2023 live SRH vs RCB sunrisers-hyderabad-vs-royal-challengers-bangalore csk IPl 65th Match ipl-2023 Play Off Race LSG IPL 2022
Advertisment