IPL 2023: SRH के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IPL 2023, Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, RR chose to bat : राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईपीएल का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में राजस्थान रॉयस्स...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
SRH vs RR

SRH vs RR( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, RR chose to bat : राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईपीएल का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में राजस्थान रॉयस्स ने जो रूट को उतारने का मन बनाया है, वो अभी तक राजस्थान के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. जो रूट को यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स की कैप पहनाई. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विवरांत शर्मा डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें कप्तान एडेन मार्क्रम ( Aiden Markram ) ने टीम की कैप पहनाई. 

Advertisment

उलटफेर की फिराक में हैदराबाद के सनराइजर्स

जयपुर में मौसम का हाल बेहरीन है. ये मैच काफी अहम है. इस मैच को जीतने के बाद ही राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे का सफर आसान रहेगा, वर्ना उसकी प्ले ऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो सकती है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास खोने को कुछ नहीं है. वो राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में हराकर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. अभी अंक तालिका पर राजस्थान रॉयल्स की स्थिति मजबूत लग रही है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : मोहम्मद सिराज से विराट और नवीन को लेनी चाहिए सीख, जानिए क्या है पूरा मामला

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन ( कप्तान और विकेट कीपर ), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम ( कप्तान ), हेनरिच क्लासन ( विकेट कीपर ), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मैक्रो जेन्सन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान रॉयल्स ने SRH के खिलाफ जीता टॉस
  • पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
  • पिछला मैच गुजरात से हार चुकी है राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स IPL 2023 live rr-vs-srh srh-vs-rr ipl-2023 Rajasthan Royals Vs Sunrisers Hyderabad rajasthan-royals
      
Advertisment