IPL 2023 : जैसे-जैसे आईपीएल 2023 आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ, जिसमें DC ने 7 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की. मगर, इस मैच के स्टार रहे सॉल्ट और RCB पेसर मोहम्मद सिराज के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. लेकिन मैच खत्म होने के बाद दोनों ने जिस तरह भाई-चारा दिखाया, उसने फैंस का दिल जीत लिया है.
मैच में भिड़े सिराज और सॉल्ट
RCB का मैच हो और मैदान का तापमान ना बढ़े, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. शनिवार को खिलाड़ियों के बीच हुई गर्मागर्मी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ओपनिंग करने आए फिलिप सॉल्ट शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. DC की पारी के 5वें ओवर में सॉल्ट ने सिराज को शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए, तीसरी गेंद पर फिर सिराज चौका खा बैठे. ऐसे में शुरुआती 3 गेंदों पर साल्ट ने कुल 16 रन बनाए लिए थे, ओवर की चौथी गेंद साल्ट के सिर के ऊपर से निकल गई इस गेंद पर भी वह शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.
हालांकि, इसके बाद सिराज और फिलिप के बीच बहस हो गई, साल्ट ने भी सिराज को अपशब्द कहे. तब दूसरे छोर पर मौजूद कैप्टन डेविड वॉर्नर और अंपायर ने मिलकर इस मामले को शांत करा दिया.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : नवीन का लेटेस्ट पोस्ट है विराट के लिए ? गंभीर का कमेंट हुआ वायरल
मैच के बाद दिखी दोस्ती
मैच के दौरान हुई इस गर्मागर्मी को दोनों ही खिलाड़ी आगे नहीं ले जाना चाहते थे. ऐसे में मैच के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते हुए और हाथ मिलाते हुए नजर दिखे, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच इस तरह की गर्मागर्मी हो जाती है, मगर उसे बढ़ाना कोई समझदारी नहीं है. जिस तरह सिराज और सॉल्ट ने मामला खत्म किया, वह वाकई इनकी मैच्योरिटी को दर्शाता है. ये कहना गलत नहीं होगा की नवीन उल हक और विराट कोहली को भी LSG vs RCB मैच के दौरान हुई बहस को बढ़ाने के बजाए इस तरह भाईचारे से खत्म कर देना चाहिए था.
HIGHLIGHTS
- DC vs RCB मैच में हुई थी सिराज-साल्ट के बीच गर्मागर्मी
- मैच के बाद सिराज-साल्ट ने गले मिलकर जीता दिल
- DC ने IPL 2023 में दर्ज की चौथी जीत
Source : Sports Desk