logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023: लिविंगस्टन-जितेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, PBKS ने दिया 215 रनों का टारगेट

IPL 2023, Punjab Kings vs Mumbai Indians, PBKS set target of 215 runs : मोहाली में आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, तो जितेश शर्मा भी शानदार तरीके से 49 रनों पर नाबाद रहे.

Updated on: 03 May 2023, 09:37 PM

highlights

  • पंजाब किंग्स ने MI को दिया 215 रनों का टारगेट
  • लिविंगस्टन ने मैच में की धमाकेदार बल्लेबाजी
  • जितेश शर्मा ने खेली 49 रनों की नाबाद पारी

मोहाली:

IPL 2023, Punjab Kings vs Mumbai Indians, PBKS set target of 215 runs : मोहाली में आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, तो जितेश शर्मा भी शानदार तरीके से 49 रनों पर नाबाद रहे. लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने महज 8.4 ओवरों में ही नाबाद 119 रनों की साझेदारी निभाई और पंजाब किंग्स का स्कोर 214 रनों तक पहुंचाया. मुंबई के लिए जोफ्रा ऑर्चर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उनके 4 ओवरों में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 56 रन बटोरे. इसमें से 27 रन उनके आखिरी ओवर में बने.

जितेश-लिविंग्सटन का तूफान

12वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट के आउट होने के बाद मैदान पर आए जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिये. उन्होंने 13वें ओवर में जोफ्रा ऑर्चर की गेंदों पर तीन चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर लेग बाई के रूप में भी 4 रन मिले और ये ओवर 21 रनों का रहा. इसके अगले ही ओवर में जितेश ने कार्तिकेय की गेंद पर छक्का लगा दिया. वहीं, दूसरे छोर पर लिविंगस्टन ने 15वें ओवर में अरशद खान को निशाने पर लिया और 3 चौकों के साथ 14 रन बटारे. जितेश ने 17वें अरशद खान की गेंदों पर छक्का और फिर चौका लगाया, तो 19वें ओवर में लिविंगस्टन ने जोफ्रा की शुरुआती 3 गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़े. दोनों ने 95.3 से आगे बढ़ाते हुए पारी को 3/214 तक पहुंचा दिया और नाबाद लौटे.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: आईपीएल इतिहास में पहली बार दो भाई बने कप्तान, लेकिन क्रुणाल बना गए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स की शुरुआत रही खराब

पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 13 रनों के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह 9 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच कीपर इशान किशन ने लपका. लेकिन इसके बाद धवन और शॉर्ट ने बचकर बल्लबाजी की और टीम का स्कोर 7.1 ओवर में 62 रन पहुंचाया. अगली ही गेंद पर धवन को पीयूष चावला ने स्टंप आउट करा दिया. वहीं, तीसरा विकेट भी चावला ने लिया, जब वो अपना आखिरी ओवर डालने आए और शॉर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय टीम का स्कोर 95 रन था. धवन ने 30 और शॉर्ट ने 27 रन बनाए.