logo-image

IPL 2023: आईपीएल के 1000वें मैच में यशस्वी ने ठोंकी सेंचुरी, MI के सामने 213 रनों का बड़ा टारगेट

IPL 2023, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, RR sets target of 213 runs : आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 2013 रनों का लक्ष्य रखा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, जिसके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार सेंचुरी के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रनों...

Updated on: 30 Apr 2023, 09:52 PM

highlights

  • राजस्थान रॉयल्स ने रखा 213 रनों का टारगेट
  • आधे से अधिक रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए
  • जायसवाल ने 1000वें आईपीएल मैच में जड़ी शानदार सेंचुरी

मुंबई:

IPL 2023, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, RR sets target of 213 runs : आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 2013 रनों का लक्ष्य रखा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, जिसके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार सेंचुरी के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. यशस्वी जायसवाल पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए, लेकिन उससे पहले उन्होंने 62 गेंदों पर 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वो भी पूरे 200 के स्ट्राइक रेट से.

राजस्थान रॉयल्स को मिली शानदार शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स को उसके ओपनरों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई. भले ही जोस बटलर को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और खाता खोलने के लिए उन्हें 8 गेंदों की जरूरत पड़ी, लेकिन दूसरे छोर से यशस्वी मुंबई के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे. राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा 72 रनों के कुल स्कोर पर और आठवीं ओवर की दूसरी गेंद पर. उस समय जोस बटलर 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान को इसके बाद लगातार झटके लगते रहे, लेकिन यशस्वी ने रनों की रफ्तार कभी धीमी नहीं पड़ने दी.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : साल 2008 से 2023 तक, एक से बढ़ा कारवां 1000 मैचों तक पहुंचा

ऐसे गिरे राजस्थान रॉयल्स के विकेट

राजस्थान का दूसरा विकेट 9.5 ओवर में कुल 95 रनों पर गिरा. जब कप्तान संजू सैमसन 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद देवदत्त पड्डिकल 2 रन बनाकर आउट हुए, तो जैसन होल्डर 14 रन बना सके. शिमरोन हेटमायर 8 रन, तो ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन आखिर तक 8 रन बनाकर नाबाद रहे. जरा सोचिए कि यशस्वी ने अकेले किस तरह से राजस्थान रॉयल्स की नैया पार लगाई. उनके 124 रनों के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बटलर का 18 रनों का रहा, तो तीसरा कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. मुंबई इंडियंस के लिए अरशद खान ने तीन विकेट लिये, तो पीयूष चावला को दो विकेट मिले. एक एक विकेट जोफ्रा ऑर्चर और राइली मेडेरिथ को मिला.