IPL 2022: विराट कोहली के 'काले टोटके' का कमाल! फॉर्म में की वापसी

विराट कोहली के शानदार पारी की वजह से उनको मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया.

विराट कोहली के शानदार पारी की वजह से उनको मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
virat kohli

virat kohli ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 67वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. आरसीबी (RCB) ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. आरसीबी की जीत में टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा. विराट कोहली के इस शानदार पारी की वजह से उनको मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) रन बनाने को तरस गए थे, लेकिन आज के मुकाबला विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए दिखे.

Advertisment

विराट कोहली जिस बल्ले से बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे, उस बल्ले का ग्रिप काले रंग (Black Colour) का था. ऐसा लगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले के ग्रिप के काले रंग की वजह से बड़ी पारी खेलने में सफल हो पाए!

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी करने आए तो शुरुआत में उनको थोड़ी सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद उनके बल्ले से रन निकलने शुरु हो गए. आज के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. विराट कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: अंपायर की गलती ने KKR का बिगाड़ा गेम, नो बॉल पर रिंकु को दिया आउट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक आउट ऑफ टच दिखाई दे रहे थे, लेकिन आज के मुकाबले में जिस तरह से उनके बल्ले से रन निकला है. ऐसा लग रहा है कि बैट के ग्रिप के काले रंग की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उम्मीद है कि विराट कोहली के बल्ले से रन निकलने शुरु हो जाएंगे. 

Virat Kohli ipl ipl-2022 virat kohli return form
      
Advertisment