logo-image

IPL 2022: आरसीबी और पंजाब किंग्स के मैच में ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को अहम मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम हारेगी, उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. 

Updated on: 12 May 2022, 11:22 PM

दिल्ली:

IPL 2022: आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच शुक्रवार को आईपीएल-2022 (IPL-2022) का 60वां मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला बहुत ही खास है. जो भी टीम इस मैच में हारेगी, उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो का है. इससे पहले आईपीएल-2022 में ये दोनों टीमें लीग मुकाबले में पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं. उस मुकाबले में पंजाब की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 : आईपीएल से बाहर हो गए थे दिनेश कार्तिक लेकिन एक लड़की ने बनाया तूफानी हिटर, जानिए डिटेल

पिच रिपोर्ट : अब शुक्रवार शाम 7:30 बजे ब्रबोर्न स्टेडियम में ये दोनों टीमें भिड़ेंगी. इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. पिछले मैचों में बल्लेबाजों ने इस पिच पर बढ़िया और आसान शॉट्स खेले थे। 

ये है संभावित प्लेइंग 11 

आरसीबी : विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लेमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानेंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शिराज, जोश हेजलवुड

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरेस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग स्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कैसिगो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा 

ये 11 खिलाड़ी हो सकते हैं सबसे सफल खिलाड़ी 

जॉनी बेयरेस्टो: जॉनी बेयरेस्टो पंजाब किंग्स के शानदार खिलाड़ी हैं. यह अकेले मैच पलटने में माहिर हैं. 

शिखर धवनः शिखर धवन पंजाब किंग्स के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. 

फॉफ डु प्लेसिसः आरसीबी की बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस इस समय आधारशिला का काम कर रहे हैं. उनका पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन रहा था. 

ग्लेन मैक्सवेल: मैक्सवेल आरसीबी के तूफानी बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 

महिपाल लेमरॉरः आरसीबी के बल्लेबाज लेमरॉर बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम हैं. 

दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त रंग में दिख रहे हैं. वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं. 

संदीप शर्माः पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा पर काफी दारोमदार है. पिछले मैचों में प्रदर्शन को देख इस मैच में भी काफी उम्मीदें उनसे होंगी. 

कैसिगो रबाडाः पंजाब किंग्स में इस बार शामिल हुए कैसिगो रबाडा शानदार गेंदबाज हैं. वह विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

अर्शदीप सिंहः अर्शदीप सिंह महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हो रहे हैं. धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने पर अब काफी खतरनाक हो चुके हैं. 

वानेंदु हसरंगाः हसरंगा आरसीबी के बहुत खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं. 

जोश हेजलवुड: आरसीबी की तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं जोश हेजलवुड. महत्वपूर्ण मैचों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.