logo-image

IPL 2022 : पंजाब किंग्स-राजस्थान रॉयल्स के ये खिलाड़ी करेंगे कमाल !

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज जब 3:30 बजे वानखेड़े के स्टेडियम पर उतरेंगी तो रोमांचक मैच की उम्मीद लगाए दर्शक निगाहें गड़ाए बैठे होंगे। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर कई बार मैच जितवा चुके हैं।

Updated on: 07 May 2022, 12:30 PM

दिल्ली:

PBKS vs RR IPL 2022: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज जब 3:30 बजे वानखेड़े के स्टेडियम पर उतरेंगी तो रोमांचक मैच की उम्मीद लगाए दर्शक निगाहें गड़ाए बैठे होंगे। यह मैच प्लेऑफ की रेस को और मजेदार बना सकता है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी। दोनों ही टीमों को अपने कुछ खिलाड़ियों से खास उम्मीद होगी। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर कई बार मैच जितवा चुके हैं। बस, इनमें से आज कौन सा खिलाड़ी चलता है, ये देखने वाली बात होगी। 

इसे भी पढ़ेंः T20 World Cup में बुमराह को मिल गई जोड़ी, इस दिग्गज ने भी लगाई मुहर!

अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें सबसे ज्यादा नजर होगी जॉस बटलर पर। वह इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीजन में अभी तक तीन शतक लगा चुके हैं। पंजाब की राह में सबसे बड़ी बाधा बटलर बन सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से भी खास उम्मीद होगी। वह तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, पंजाब की ओर से इस समय शिखर धवन प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं। इसके अलावा शेमरॉन हेटमायर मैच जिताऊ बल्लेबाज हो सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, लियाम लिविंगस्टोन प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं। इसमें एक भी चल गया तो पंजाब के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। वहीं, पंजाब की बात करें तो कैसिगो रबाडा, अर्शदीप सिंह पर खास निगाह होगी। 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: 1. मयंक अग्रवाल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. जॉनी बेयरस्टो 4. भानुका राजपक्षे 5. लियाम लिविंगस्टोन 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 7. ऋषि धवन 8. कगिसो रबाडा 9 राहुल चाहर 10. संदीप शर्मा 11. अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: 1. जोस बटलर 2. देवदत्त पडिक्कल/यशस्वी जायसवाल 3. संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) 4. रियान पराग 5. शिमरोन हेटमायर 6. करुण नायर 7. रविचंद्रन अश्विन 8. ट्रेंट बोल्ट 9. प्रसिद्ध कृष्णा 10. युजवेंद्र चहल 11. कुलदीप सेन।