/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/suresh-raina-57.jpg)
Suresh Raina ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियां खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा. जबकि 4 खिलाड़ियों को टीम पहले से ही रिटेन की है. इसके बाद भी सीएसके (CSK) के पास 2 करोड़ 95 लाख रुपया पर्स में बचा. हैरानी उस वक्त हुई जब सुरेश रैना (Suresh Raina) को सीएसके के अलावा किसी भी टीम ने आईपीएल 2022 के लिए नहीं खरीदा. सीएसके ने आज सुरेश रैना से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 46 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि सुरेश रैना मुस्कुराते हुए सीएसके की जर्सी में खड़े हैं. इसके अलावा चैंपियन बनने के बाद खुशी मनाते हुए धोनी के साथ दिख रहे हैं. इसके अलावा कुछ बेहतरीन फिल्डिंग की भी झलक आप देख सकते हैं. सीएसके ने कैप्शन दिया है कि 08 से अंदर बाहर! अंबुदेन नंद्री चिन्ना थला सुरेश रैना.
यह भी पढ़ें: IPL 2022:इन विदेशी खिलाड़ियों से पंजाब किंग्स मजबूत, प्रीति जिंटा खुश!
💛 Inside out since '08! Anbuden Nandri Chinna Thala @imraina! 🦁
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 21, 2022
Full 📹 : https://t.co/sVOelS9LYt#SuperkingForever#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/uU5vLEl02C
मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सुरेश रैना (Suresh Raina) को किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना सबको हैरत में डाल दिया है. क्योंकि सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. सुरेश रैना के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो आईपीएल के 205 मुकाबले में 5528 रन बनाए हैं.