logo-image

IPL 2022: SRH ने मजबूरी में इस खिलाड़ी को खरीदा, सामने आई वजह

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए निकोलस पूरन को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. जिसको लेकर एसआरएच के कोच मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा खुलासा किया है.

Updated on: 21 Feb 2022, 10:18 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियां खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए निकोलस पूरन को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. जिसको लेकर एसआरएच के कोच मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि मुरलीधरन ने क्या कहा. 

मुथैया मुरलीधरन ने एक इंटरव्यू में कहा कि एसआरएच निकोलस पूरन को नहीं खरीदना चाहती थी. एसआरएच के टारगेट पर ईशान किशन थे लेकिन जब उनको मुंबई ने खरीद लिया तो निकोलस पूरन पर दांव लगाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि हम ईशान किशन को खरीदना चाहते थे लेकिन जब बोली हमारे बजट के पार चली गई तो हमने दूसरे विकल्प तलाशने शुरू किए. जॉनी बेयरस्टो उपलब्ध थे लेकिन हमें शक था कि वो पूरे सीजन के लिए रहेंगे या नहीं. हम एक अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपर चाहते थे जो हर मैच में खेल सके. इसलिए हमने सोचा कि पूरन अच्छा विकल्प होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रॉबिन उथप्पा ने ऑक्शन को लेकर कही बड़ी बात, मचा...

निकोलस पूरन के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में निकोलस पूरन ने अबतक 33 मैचों में 606 रन  बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 22.44 रहा है. आईपीएल 2021 में पूरन 12 मैचों में सिर्फ 85 रन ही बना पाए थे. इसके बाद भी एसआरएच ने पूरन पर बड़ा दांव लगा दिया है.