logo-image

IPL 2022: श्रेयस अय्यर ने मारी बाजी, फाइनल का लिया बदला

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Updated on: 26 Mar 2022, 11:11 PM

highlights

  • केकेआर ने आईपीएल 2021 के फाइनल का लिया बदला
  • एमएस धोनी ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
  • उमेश यादव ने सीएसके को दिए शुरुआती झटके 

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल का बदला लेते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

केकेआर (KKR) की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आए. वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा 21 रन पर ड्वेन ब्रावो का शिकार हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली. सैम बिलिंग्स ने 25 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK ने KKR को दिया इतने रनों का लक्ष्य, उमेश की चली आंधी

चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजी की शुरुआत तुषार देशपांडे से कराई. तुषार देशपांडे ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 33 रन  दिया. एडम मिल्ने ने 2.3 ओवर की गेंदबाजी की 19 रन दिया. मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. शिवम दुबे ने 1 ओवर की गेंदबाजी की 11 रन दिया. कप्तान रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 25 रन दिया.