Advertisment

IPL 2022: CSK ने KKR को दिया इतने रनों का लक्ष्य, उमेश की चली आंधी

केकेआर को जीत के लिए 132 रनों की जरुरत है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाजी करने आए.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का स्कोर किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ज्यादा नाबाद रन 50 बनाए. केकेआर को जीत के लिए 132 रनों की जरुरत है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाजी करने आए.

रितुराज गायकवाड बिना खाता खोले उमेश यादव का शिकार हो गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉ़नवे 3 रन निजी स्कोर पर उमेश यादव के शिकार हुए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने रॉबिन उथप्पा आए. उथप्पा ने 28 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू आए. अंबाती रायुडू भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बनें. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए. शिवम दुबे भी 3 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने कप्तान रविंद्र जडेजा आए. कप्तान जडेजा नाबाद 26 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सीएसके ने केकेआर को दिया 132 रन का लक्ष्य

केकेआर के गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए कम है. केकेआर ने गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव से कराई. उमेश यादव ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. शिवम मावी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 35 रन दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. सुनील नारायण ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 15 रन दिया. आंद्र रसेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 38 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. 

MS Dhoni jadeja ravindra jadeja Ravindra Jadeja
Advertisment
Advertisment
Advertisment