KKR (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से है. दोनों टीमें पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. दोनों टीमों के कप्तान आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीम के लिए पहली बार कप्तानी करेंगे. श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. जबकि रविंद्र जडेजा पहली बार फुल टाइम कप्तान बने हैं.
सातवें ओवर में 43 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिर गया. पावरप्ले के बाद ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के लिए आए और अपने पहले ही ओवर में वेंकटेश अय्यर को आउट कर दिए. वेंकटेश 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए.
रहाणे और वेंकेटेश फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों की जोड़ी KKR के लिए काफी अच्छी साबित हो रही है.
चेन्नई के 132 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं. फिलहाल अजिंक्य रहाणे 17 रन और वेंकटेश अय्यर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के बाद केकेआर ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं. फिलहाल रहाणे छह गेंदों पर छह रन और वेंकेटश 2 पर क्रीज पर हैं. चेेन्नई ने कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य दिया है.
2 ओवर के बाद केकेआर ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं. फिलहाल रहाणे छह गेंदों पर छह रन और वेंकेटश 2 पर क्रीज पर हैं. चेेन्नई ने कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य दिया है.
IPL 2022: केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश और रहाणे क्रीज पर
IPL 2022: सीएसके ने केकेआर को दिया 132 रन का लक्ष्य
IPL 2022: सीएसके ने केकेआर को दिया 132 रन का लक्ष्य
IPL 2022: सीएसके का स्कोर 100 रन के करीब, धोनी-जडेजा क्रीज पर
IPL 2022: सीएसके की आधी टीम आउट, धोनी-जडेजा क्रीज पर
IPL 2022: सीएसके का पांचवा विकेट गिरा, शिवम दुबे आउट
IPL 2022: सीएसके का स्कोर 50 रन के पार, कप्तान जडेजा-रायुडू क्रीज पर
उमेश यादव ने चेन्नई को दूसरा झटका दिया है. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेवन कॉन्वे को आउट किया. कॉन्वे ने गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई. वह सिर्फ तीन रन बना पाए.
उथप्पा ने चौथे ओवर का अंत चौके के साथ किया है. मावी की गेंद फिर लेग स्टम्प पर थी और उथप्पा ने उसे फिर फाइन लेग की तरफ खेल चार रन बटोरे
सीएसके की प्लेइंग इलेवन: रितुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्शन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.