Advertisment

IPL 2022: धवन ने अर्धशतक ठोक रचा इतिहास, विराट के बाद दूसरे बल्लेबाज

आईपीएल 2022 में शिखर धवन का बल्ला चल रहा है. शिखर धवन ने आज के मुकाबले में नया कीर्तिमान बना लिया है. विराट कोहली के बाद धवन दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में दो नई टीमें भी हिस्सा ली हैं. इन टीमों के जुड़ने से फैंस में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. सीएसके (CSK) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इतिहास रच दिया है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जैसे ही दो रन बनाया आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. आपको बता दें कि शिखर धवन आईपीएल का 200वां मुकाबला खेल रहे हैं. 199 मुकाबले में शिखर धवन के नाम 5998 रन दर्ज था. अपने 200वें मुकाबले में इस मुकाम को हासिल किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरसीबी (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल में 215 मुकाबलों में 6402 रन दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया भी बुरी फंसी!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 279 रन निकले हैं. जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल में शिखर धवन के बल्ले से 202 मुकाबलों की 200वें पारी में 6079 रन निकले हैं. आईपीएल में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से 2 शतक और 46 अर्धशतक देखने को मिला है.  

shikhar dhawan ipl record shikhar-dhawan pbks-vs-csk ipl ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment