/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/virat-kohli-glenn-maxwell-38.jpg)
Virat Kohli Glenn Maxwell ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का बिगुल बजने वाला है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए बेहतरीन टीम बना ली हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने 203 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मेगा ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है. अब आरसीबी (RCB) की टीम ने सोशल मीडिया पर जंग का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं आरसीबी ने क्या कहा है.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर विपक्षीय टीमों को आगाह कर दिया है कि अब हम किसी भी टीम से लड़ने में सक्षम हैं. आरसीबी ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. आरसीबी (RCB) ने कैप्शन दिया है कि क्लास, एलिगेंस, फोर्स और फायर पावर में हमारे पास मौजूद बल्लेबाजों का मिश्रण है. जो आईपीएल 2022 को बेहद मनोरंजक बनाने का वादा करता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022:अनसोल्ड रहे सुरेश रैना ने BCCI से की इमोशनल अपील,देखें वीडियो
Class, elegance, brute force and firepower. The mix of batters we have in the #ClassOf2022 promise to make #IPL2022 an extremely entertaining one. 🤩🔥👊🏻#PlayBold#WeAreChallengerspic.twitter.com/5IDAf6i9FV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 20, 2022
आपको बता दें कि आरसीबी (RCB) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. जबकि मेगा ऑक्शन में फॉफ डुप्लेसिस, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा के अलावा कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है.