/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/suresh-raina-83.jpg)
Suresh Raina ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम सामने आया और किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने के लिए हाथ नहीं उठाया.
उम्मीद की जा रही थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सुरेश रैना (Suresh Raina) को जरुर खरीदेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल 2022 में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एक अपील की है. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. आइए जानते हैं उस वीडियो के बारे में.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील की है कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को बाहरी लीग खेलने की अनुमति दे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जिनको आईपीएल में भी नहीं खरीदा गया है. देखना है कि सुरेश रैना की ये अपील बीसीसीआई मानती है कि नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : धोनी का ये मास्टरस्ट्रोक चेन्नई को IPL 2022 का सरताज बनाएगा
Please @ImRo45 consider #SureshRaina for #MumbaiIndians team.🙏🇮🇳💙💙#Boycott_ChennaiSuperKingspic.twitter.com/yiCiZX0gbc
— Jyoti Suman (@Jas23478675) February 15, 2022
सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल करियर (IPL Career) पर नजर डालें तो सुरेश रैना आईपीएल के 205 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5528 रन निकले हैं. आईपीएल में सुरेश रैना के बल्ले से एक शतक भी निकला है. इसके साथ ही सुरेश रैना 39 अर्धशतक भी जड़े हैं.