New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/rishabh-pant-48.jpg)
Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में सभी टीमें जुट गईं हैं. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी कमर कस ली है. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो साझा किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रिषभ पंत (Rishabh Pant) की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में रिषभ पंत हरी सब्जी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिषभ पंत जिस तरीके से सब्जी खा रहे हैं. उसको देखकर लग रहा है कि वो काफी दिनों से भूखे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया है कि रिषभ पंत की ओर से बिना किसी असफलता के अपनी सब्जियां खाने का रिमाइंडर. रिषभ पंत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: KKR का यह गेंदबाज बल्लेबाजी को बेताब! लंबा सिक्स लगाने में माहिर
Reminder from #RP17 to eat your greens without fail 🥬😋#YehHaiNayiDilli @RishabhPant17 pic.twitter.com/bGpqwqTnJE
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 2, 2022
रिषभ पंत (Rishabh Pant) पूरे दमखम के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उतरने को बेताब है. रिषभ पंत के आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2021 के 16 मैचों की 16 पारियों 419 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में रिषभ पंत ने 3 अर्धशतक जड़ा है. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में भी रिषभ पंत का पुराना लय देखने को मिलेगा.