logo-image

KKR का यह गेंदबाज बल्लेबाजी को बेताब! लंबा सिक्स लगाने में माहिर

केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना लिया है. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही केकेआर ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात कही है.

Updated on: 02 Mar 2022, 04:11 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में सभी टीमें जुट गईं हैं. आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी कमर कस ली है. आईपीएल 2022 के लिए केकेआर (KKR) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और सुनील नारायण (Sunil Narayan) को रिटेन किया है. केकेआर ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना लिया है. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही केकेआर ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात कही है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले केकेआर ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को लेकर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वरुण चक्रवर्ती बल्ला लेकर बैठें हैं. ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि य़ार मेरी बैटिंग कब आएगी. केकेआर ने कैप्शन दिया है कि बहुत संबंधित? हमारे बचपन के हर मैच की कहानी!

यह भी पढ़ें: Suresh Raina को न खरीदना CSK की बड़ी भूल, कई टीमों से ऑफर!

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) एक स्पिन गेंदबाज हैं. वरुण चक्रवर्ती के आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने 17 मुकाबलों की 17 पारियों में टीम के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किया था. यही वजह है कि केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2022 में वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है. देखने वाली बात है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती कैसा प्रदर्शन करते हैं.