logo-image

IPL 2022: आज हरी जर्सी में दिखेगी आरसीबी, इस ड्रेस में कैसा है जीतने का रिकॉर्ड ?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज (रविवार) आरसीबी और एसआरएच के बीच मुकाबले में आरसीबी ने रंग-रूप में नजर आएगी। 

Updated on: 08 May 2022, 02:39 PM

दिल्ली:

IPL 2022 : आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज (रविवार) आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपनी नियमित ड्रेस की बजाय हरे रंग की जर्सी में दिखाई देगी। नहीं-नहीं, यह जीतने का कोई टोटका नहीं है। हर साल आरसीबी की टीम आईपीएल में एक मैच हरे रंग की ड्रेस में खेलती है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने अब तक कुल 10 मैच हरी ड्रेस या हरी जर्सी में खेले हैं। सबसे पहले साल 2011 के आईपीएल में आरसीबी ने ये काम किया था।  इसके बाद से हर साल आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी इस रंग की ड्रेस पहनती है। 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें 

अगर इस जर्सी में जीत हार के रिकॉर्ड की बात करें तो दस में से दो मैच आरसीबी ने इस हरी जर्सी में जीत हैं। वहीं, सात मैच हरी जर्सी में हारे हैं। एक मुकाबले में फैसला नहीं हुआ। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने सबसे पहले साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ हरी जर्सी में मैच खेला जिसमें 9 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरी जर्सी में उतरी लेकिन 5 विकेट से हार गई। साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ हरी जर्सी में मैच खेला और सात विकेट से हार हुई। साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हरी जर्सी में 8 विकेट से हार मिली। साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मैच में कोई परिणाम नहीं आया। इसके बाद साल 2016 में हरी जर्सी में आरसीबी को दूसरी जीत मिली, गुजरात लॉयंस के खिलाफ। इस मैच में 144 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2017 में केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। साल 2018 में आरआर ने आरसीबी को 19 रन से हराया। साल 2019 में दिल्ली ने 16 रन से हराया। साल 2020 में फिर से सीएसके ने 8 विकेट से हराया।