IPL 2022 RCB Team (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. आरसीबी (RCB) ने भी आईपीएल 2022 के लिए कमर कस ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 19 खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है. इन्हीं 19 खिलाड़ियों में एक नाम हर्षल पटेल (Harshal Patel) का भी शामिल है. मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है. अब आरसीबी ने हर्षल पटेल को लेकर बड़ी बात कही है.
आरसीबी (RCB) ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर एक ट्वीट करते हुए ऐलान किया है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी हर्षल पटेल 30 से ज्यादा विकेट लेंगे. आरसीबी ने कहा है कि लोग कहते हैं कि हर्षल पटेल इस सीजन में 30 विकेट लेने के लिए भाग्यशाली रहें. आप भाग्य के कारण आईपीएल (IPL) के एक सीजन में 30 विकेट कैसे लेते हैं हर्षल पटेल.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: डुप्लेसिस-मैक्सवेल नहीं यह खिलाड़ी बन सकता है RCB का कप्तान!
“People say you were lucky to get 30 wickets this season. How do you take 30 wickets in a season of the IPL due to luck?” - @HarshalPatel23 laughs at some of the criticism and disbelief, and explains his work ethics, on the #RCBPodcast powered by @KotakBankLtd.#PlayBold pic.twitter.com/CG4EWGPoS3
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 2, 2022
आईपीएल 2021 हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए एक सुनहरा आईपीएल (IPL) सीजन रहा. क्योंकि आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम करने में सफल रहे. हर्षल पटेल के आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 15 मैचों की 15 पारियों में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किया था. हर्षल पटेल के बेस्ट बॉलिंग (Best Bowling) की बात करें तो 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट रहा था. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी हर्षल पटेल इसी तरीके से प्रदर्शन करेंगे.