IPL 2022 : आईपीएल-2022 में प्लेऑफ की जंग 24 मई यानी मंगलवार से शुरू हो रही है. पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइंटस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की बीच शाम 7:30 बजे से होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. बेशक इस समय गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में शीर्ष पर हो लेकिन राजस्थान के कुछ खिलाड़ियों को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर बेंगलौर (आरसीबी) से डर होगा. नहीं-नहीं, ये डर मैच जीतने हारने का नहीं बल्कि किसी और चीज का होगा.
इसे भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ में नहीं पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, फिर भी उमरान मलिक को मिला इतना बड़ा इनाम
दरअसल, ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान के बटलर इस समय सबसे आगे हैं. उन्होंने 14 मैचों में 629 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलएसजी (लखनऊ सुपर जॉइंट्स) के केएल राहुल और तीसरे नंबर पर भी एलएसजी (लखनऊ सुपर जॉइंट्स) के क्विंटन डिकॉक हैं. इस तरह बटलर को सबसे ज्यादा डर ऑरेंज कैप के मामले में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों से होगा. वहीं, चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन हैं पर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. पांचवें न नंबर पर रॉयल चैलेंजर बेंगलौर के फॉफ डु प्लेसिस हैं. ऐसे में बटलर को ऑरेंज कैप के मामले में एलएसजी और आरसीबी से ही खतरा है.
वहीं, पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 26 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आरसीबी के वानेंदु हसरंगा हैं, उन्होंने 24 विकेट लिए हैं. ऐसे में चहल को भी सबसे ज्यादा डर आरसीबी से ही है.
Source : Sports Desk