logo-image

IPL 2022: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान, इस दिग्गज को जिम्मेदारी

प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल 2022 के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है.

Updated on: 28 Feb 2022, 01:12 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीम को संतुलित करने में जुट गई है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी आईपीएल 2022 के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को सौंप दी है. पंजाब किंग्स ने जब रिटेंशन लिस्ट जारी की थी तो सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसमें एक नाम मयंक अग्रवाल का भी शामिल था. तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के अगले कप्तान बन सकते हैं. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को कप्तानी मिलना उनके लिए एक नई उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है. मयंक अग्रवाल पहली बार आईपीएल (IPL) में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर की बात करें तो मयंक अग्रवाल अबतक आईपीएल में 100 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2131 रन निकले हैं. आईपीएल में मयंक अग्रवाल एक शतक और 11 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. आईपीएल 2021 की बात करें तो मयंक अग्रवाल 12 मैचों की 12 पारियों में 441 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में मयंक अग्रवाल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. आईपीएल 2021 में मयंक अग्रवाल का बेस्ट स्कोर 99 रन नाबाद था. अब देखने है कि मयंक अग्रवाल इस नई जिम्मेदारी को कितने सूझ बूझ से हैंडल कर पाते हैं.  

यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, अय्यर की शानदार पारी

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा है. पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2022 में चैंपियन बनने वाली टीमों के लिस्ट में है. पंजाब ने आईपीएल 2022 के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंस्टोन, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा है.