/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/30/mohammed-shami-kendra-lust-26.jpg)
Mohammed Shami Kendra Lust ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो गया है. सभी टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेल चुकीं हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 का आगाज जीत के साथ किया है. गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर जीत दर्ज की थी. गुजरात की टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले मैच में टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले के लिए हॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है जो इस मैच के लिए काफी उत्साहित थी. जिसने मोहम्मद शमी के लिए एक खुबसूरत नोट भी सोशल मीडिया पर छोड़ा.
इस मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 4 ओवर की गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 25 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन से उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की फैन अमेरिकन पॉर्नस्टार केंड्रा लस्ट (Pornstar Kendra Lust) हो गईं हैं. केंट्रा लस्ट ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मोहम्मद शमी के लिए एक बेहद ही खास मेसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि बहुत ही शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: Mark Wood की हुई सर्जरी, बेहोशी में बोले- अब भी गेंदबाजी कर सकता हूं
Absolutely wonderful performance by @mdshami11 😍👏#LSGvsGT#IPL2022
— Kendra Lust™ (@KendraLust) March 28, 2022
आपको बता दें कि केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) अमेरिका की मशहूर पॉर्नस्टार है, वह एक एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी हैं. केंड्रा को न केवल क्रिकेट बल्कि बॉलीवुड से भी काफी लगाव है. केंड्रा साल 2012 से ही एडल्ट इंडस्ट्री में एक्टिव है साथ ही साथ वह एक वेबकैम मॉडल भी है.