New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/27/jbj-71.jpg)
DC vs MI Playing 11( Photo Credit : Still Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
DC vs MI Playing 11( Photo Credit : Still Image )
आईपीएल (IPL 2022) का आगाज शनिवार को ही हो चुका है. आज रविरार के दिन डबल हैडर मुकाबला खेला जाना है. डबल हैडर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोपहर 3.30 pm बजे भिड़ने वाली है. साथ ही साथ शाम 7.30 pm पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भिड़ते हुए दिखाई देगी. लेकिन इससे पहले हम यहां आपको मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 बताने जा रहे हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार भी चाहेगी की वह अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिलाए. लेकिन क्या मुंबई ऐसा कर पाती है इस बात का आज के मुकाबले से पता चलेगा.
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आमने सामने नजर आने वाले हैं. ऐसे में क्या होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. मुंबई इंडियंस का आज के मुकाबले में क्या प्रदर्शन रहने वाला है इसके बाद ही हम अनुमान लगा सकते हैं कि मुंबई इंडियंस अन्य मैचों में क्या करिश्मा करेगी. लेकिन इससे पहले मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला शुरू हो हम आपको आज की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बता देते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई की टीम में मैच से पहले हुई इस खिलाड़ी की वापसी!
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नियन सैम्स/डेवाल्डे ब्रेविस, टीमज डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन आश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे.
अब अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो दिल्ली कैपिटल्स सभी आईपीएल टीमों में कागजी मामले में सबसे मजबूत टीम है. लेकिन क्या ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने घर ले जाएगी या नहीं इस बात का अनुमान भी आज के मुकाबले के बाद लग जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11(Delhi Capitals Playing 11): पृथ्वी शॉ, टीम सीफर्ट, यश ढुल, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, श्रदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन साकरिया.