logo-image

IPL 2022: MS Dhoni की कप्तानी में ऐसी होगी CSK की प्लेइंग इलेवन

आज के मुकाबले से सीएसके (CSK) की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) संभालेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि सीएसके मुकाबला जीत सकती है.

Updated on: 01 May 2022, 01:04 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 46वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से एमसीए स्टेडियम (Stadium) में है. दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को बेताब हैं. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में और ऊपर जाना चाहेगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम भी आज का मुकाबला जीतकर अंकतालिका में ऊपर जाने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा स्थिति की बात करें तो सीएसके अब तक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में 8 मुकाबला खेली है. इस दौरान टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है. 4 अंक के साथ सीएसके प्वाइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर है. अब आज के मुकाबले से सीएसके की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) संभालेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि सीएसके मुकाबला जीत सकती है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बात करें तो अब तक सनराइजर्स हैदराबाद 8 मुकाबला खेल चुकी है. इस दौरान एसआरएच (SRH) 5 मुकाबलें में जीत दर्ज करने में सफल हुई है. जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में एसआरएच 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: DC और LSG की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है, संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की संभावित प्लेइंग इलेवन: रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की संभावित प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक.