/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/01/kl-rahul-1-61.jpg)
KL Rahul Rishabh Pant( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को बेताब हैं. क्योंकि लखनऊ की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में और ऊपर जाना चाहेगी. जबकि दिल्ली की टीम भी आज का मुकाबला जीतकर टॉप फोर में जाने की कोशिश करेगी.
KL Rahul Rishabh Pant( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 45वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Gaints) के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में है. दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को बेताब हैं. क्योंकि लखनऊ की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में और ऊपर जाना चाहेगी. जबकि दिल्ली की टीम भी आज का मुकाबला जीतकर टॉप फोर में जाने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Gaints) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा स्थिति की बात करें केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली दिल्ली कैप्टल्स इस सीजन में अब तक नौ मुकाबला खेली है. इस दौरान टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 12 अंकों के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की टीम अब तक 8 मुकाबला खेल चुकी है. इस दौरान रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 4 ही मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में छठवें पायदान पर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी को फिर से कप्तानी मिलने पर दिग्गजों ने कही ये बात
दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है, संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Gaints) की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.