/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/28/mohammed-shami-17.jpg)
Mohammed Shami ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ (Lucknow) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन चलते बने.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करने आए. पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को मैथ्यू वेड के हाथो कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton Dea Kock) को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे (Manish Pandey) अभी 6 रन ही बना पाए थे, कि मोहम्मद शमी ने भी उनको भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: नए लुक में गब्बर शिखर धवन, स्टाइल देख फैंस भी हुए कायल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बल्लेबाजों को समझ में ही नहीं आ रहा है कि वो क्या करें. जिस लय में शमी गेंदबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर यही लग रहा है कि लखनऊ (Lucknow) की टीम 20 ओवर से पहले ही ढेर न हो जाए.