आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी आईपीएल 2022 को लेकर काफी उत्साहित है. आज हम आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनपर सबकी निगाहें रहेंगी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
1. ईशान किशन: आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. उम्मीद है कि ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 61 मुकाबलों में ईशान किशन के बल्ले से 1452 रन निकले हैं.
2. सूर्यकुमार यादव: आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है. आईपीएल 2021 में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खूब रन निकला था. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को रिटेन की है. यादव के आईपीएल करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 115 मुकाबले में 2341 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: MI, RCB और KKR के ये विकेट कीपर मचाएंगे धमाल
3. किरोन पोलार्ड: आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड को भी रिटेन किया है. किरोन पोलार्ड मुंबई के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो काफी लंबे समय से खेलते चले आ रहे हैं. आईपीएल 2022 में किरोन पोलार्ड पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. पोलार्ड के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 178 मैचों में 3268 रन निकले हैं.