IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन विकेट कीपरों को टीमें कर सकती हैं मालामाल

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा विकेट कीपिंग भी करते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में इन विकेट कीपरों पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Mega Auction 2022

IPL Mega Auction 2022 ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. सभी टीमें 12 और 13 फरवरी का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि इसी दिन फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम बनाएंगी. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा विकेट कीपिंग (Wicket Keeping) भी करते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में इन विकेट कीपरों पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

Advertisment

1. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock): एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ डी कॉक विकेट कीपिंग भी करते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियां डी कॉक पर पैसों की बारिश कर सकती हैं. डी कॉक के आईपीएल करियर की बात करें तो डी कॉक आईपीएल में अबतक 77 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 130 के स्ट्राइक रेट से 2256 रन निकला है. 

2. ईशान किशन (Ishan Kishan): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर भी फ्रेंचाइजियां पैसा लुटा सकती हैं. ईशान किशन भी टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही विकेट कीपिंग भी करते हैं. आईपीएल में ईशान किशन 61 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 136 के स्ट्राइक रेट से 1452 रन निकला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB इन चार खिलाड़ियों को कर रही टारगेट! पूछा किसको खरीदें

3. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो पर भी टीमें पैसा लुटा सकती हैं. क्योंकि बेयरस्टो एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के साथ ही विकेट कीपिंग भी करते हैं. बेयरस्टो ने आईपीएल के 28 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 41.52 की औसत से 1038 रन निकला है. 

jonny bairstow ipl mega auction news wicket keeper ipl quinton de kock ishan-kishan
      
Advertisment