/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/ipl-auction-2021-18.jpg)
IPL Mega Auction 2022( Photo Credit : File)
IPL 2022 Mega Auction Update : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर जहां एक ओर खिलाड़ियों की नजर है, वहीं टीमें ने भी अपने अपने टारगेट तय कर लिए हैं कि वे ऑक्शन के दिन किन खिलाड़ियों पर निशाना साधेंगी. आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. बीसीसीआई ने तो चार खिलाड़ी तक रिटेन करने की परमीशन दी थी, लेकिन कुछ टीमों ने दो और तीन भी खिलाड़ी रिटेन किए हैं. ऐसे में अब ये भी साफ हो गया है कि आठ टीमों के पास अब 90 करोड़ रु़पये में से कितना पैसा बाकी बचा है. वैसे तो उन टीमों की ज्यादा तारीफ हो रही है, जिन्होंने अपने चार चार खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. लेकिन उन टीमों को भी कम करके नहीं आंका जा सकता, जिन्होंने चार से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं. अच्छी बात ये है कि जिन टीमों ने चार से कम खिलाड़ी अपने पास रखे हैं, उनका पर्स ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह लेंगे रिटायरमेंट, लेकिन आईपीएल 2022 में करेंगे ये काम!
जनवरी 2022 में जब आईपीएल के मेगा ऑक्शन का मंच सजेगा तब सबसे ज्यादा पैसे लेकर जो टीम जाएगी, उसका नाम पंजाब किंग्स है. टीम के कप्तान रहे केएल राहुल ने जब टीम छोड़ने का फैसला किया तो टीम संकट में नजर आ रही थी. खबर तो ये भी आ रही थी कि पंजाब किंग्स अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी, यानी पूरी खरीदारी ऑक्शन में ही करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम ने चार तो नहीं लेकिन दो खिलाड़ी जरूर रिटेन किए हैं. पहले तो सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और दूसरे अर्शदीप सिंह. मयंक अग्रवाल को रोकने के लिए तो टीम को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े, लेकिन अर्शदीप सिंह चुंकि अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, इसलिए वे केवल चार करोड़ रुपये में ही आ गए. वैसे तो बीसीसीआई के नियम के अनुसार मयंक अग्रवाल पर टीम को 14 करोड़ रुपये खर्च करने थे, लेकिन उन्हें 12 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया गया. हालांकि पंजाब किंग्स के पर्स से पूरे 14 करोड़ रुपये ही कम हो गए हैं. इस तरह से रिटेंशन में टीम ने 18 करोड़ रुपये कम हो गए हैं. पंजाब किंग्स की टीम अब 72 करोड़ रुपये लेकर मेगा ऑक्शन के मैदान में जाएगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : इस बार टूट जाएगा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड!
पंजाब किंग्स जितनी रकम इस वक्त किसी भी टीम के पास नहीं बची है. ये टीम का मास्टर स्ट्रोक भी हो सकता है. जब मेगा ऑक्शन में बड़े बड़े खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे तो ये तो पक्का है कि प्राइजवार शुरू होगी, यानी जो टीम ज्यादा पैसे खर्च करेगी, उसके पास उस खिलाड़ी के आने की ज्यादा संभावना बनेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके, मुंबई इंडियंस यानी एमआई और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी बहुत दूर तक किसी खिलाड़ी का पीछा नहीं कर पाएगी, जितना पीछा पंजाब किंग्स कर लेगी. ऐसे में इस टीम के लिए कई बड़े बड़े और दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएं तो कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए. हालांकि बड़े बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. क्या साल 2022 के आईपीएल में इस टीम का ये सपना पूरा होगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us