logo-image

IPL 2022: इस तूफानी खिलाड़ी को रिलीज कर मिस कर रही RCB

आईपीएल 2022 के लिए टीम खिलाड़ियों को लेकर नई रणनीति बना रही होगी. आरसीबी ने श्रीकर भरत को लेकर ट्वीट किया है.

Updated on: 29 Dec 2021, 04:42 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी टीमों की निगाहें आईपीएल 2022 के मेगा  ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख पर टिकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की भी निगाहें मेगा ऑक्शन पर ही होंगी. क्योंकि आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी (RCB) सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन की है. आईपीएल 2022 के लिए टीम खिलाड़ियों को लेकर नई रणनीति बना रही होगी. आरसीबी ने श्रीकर भरत (KS Bharat) को लेकर ट्वीट किया है. जिससे संभावना बढ़ गई है कि आरसीबी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में श्रीकर भरत को भी टारगेट कर सकती है. 

आपको बता दें कि आरसीबी ने श्रीकर भरत (KS Bharat) को लेकर ट्वीट किया है कि श्रीकर भरत के जादू का वह पल जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. आरसीबी (RCb) ने आगे लिखा है कि आईपीएल 2021 का हमारा आखिरी लीग मैच आखिरी गेंद पर छक्के के साथ जीत लिया. इस मैच में श्रीकर भरत (KS Bharat) ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस खिलाड़ी को रिलीज कर प्रीति जिंटा ने बड़ी गलती कर दी

इस मैच में आरसीबी (RCB) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हराई थी. श्रीकर भरत (KS Bharat) 52 गेंदो का सामना कर नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी. अपने इस शानदार पारी के दौरान भरत ने 3 चौका और 4 छक्का जड़ा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस तूफानी बल्लेबाज को रिलीज कर पछता रही KKR!

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में श्रीकर भरत (KS Bharat) ने 8 मैचों में 122.43 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए थे. भरत ने आईपीएल 2021 में 1 अर्धशतक भी जड़ा था.