/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/02/ms-dhoni-chiyan-vikram-62.jpg)
MS Dhoni Chiyan Vikram ( Photo Credit : Twitter- @ChennaiIPL)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख नजदीक आ रही है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) मेगा ऑक्शन के दिन खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन है. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता चियान विक्रम (Chiyan Vikram) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं इसकी वजह.
सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर उस वक्त की है जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की चियान विक्रम (Chiyan Vikram) से मुलाकात हुई थी. थाला और विक्रम की यह तस्वीर इसलिए भी वायरल हो रही है, क्योंकि दोनों ही हस्तियां दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं. चेन्नई में दोनों को चाहने वालों की तादाद काफी बड़ी संख्या में है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन में इन उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली
Super Leo and Gemini - When the stars met! ✨#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/rtAgKCs85f
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 2, 2022
आपको बता दें कि सीएसके फैन्स क्लब (CSK Fans Club) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में अभिनेता चियान विक्रम (Chiyan Vikram) और एमएस धोनी (MS Dhoni) एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं यह तस्वीर सीएसके की टीम ने भी शेयर की है, जिसमें वो चियान विक्रम के साथ दिख रहे हैं.