logo-image

IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन में इन उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो उम्रदराज हो गए हैं. बावजूद इसके आईपीएल में वो अपने प्रदर्शन से दावेदारी ठोंक रहे हैं.

Updated on: 02 Feb 2022, 04:03 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख नजदीक आ रही है.  सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) मेगा ऑक्शन के दिन खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई  टीम तैयार करेंगी. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो उम्रदराज हो गए हैं. बावजूद इसके  आईपीएल (IPL) में वो अपने प्रदर्शन से दावेदारी ठोंक रहे हैं. 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए इन खिलाड़ियों की भी बोली लगेगी. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

इमरान ताहिर (Imran Tahir): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इमरान ताहिर को लेने के लिए भी  टीमें एक दूसरे से भिड़ती दिखाई देंगी. आईपीएल के इस सीजन में ताहिर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. 42 वर्षीय इमरान ताहिर के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में इमरान ताहिर 59 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 82 विकेट अपने  नाम किया है. मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम ताहिर को खरीदती है देखने वाली बात है. 

एस श्रीसंत (S. Sreesanth): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में एस श्रीसंत भी 50 लाख के बेस प्राइज  में अपना नाम डाले हैं. बीसीसीआई ने उनके नाम को भी शार्टलिस्ट किया है. 39 वर्षीय एस श्रीसंत को क्रिकेट का अच्छा  खासा अनुभव भी है. आईपीएल में श्रीसंत कई टीमों से खेल चुके हैं. 2013 के स्पॉट फिक्सिंग के बाद श्रीसंत आईपीएल  2022 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम डाले हैं. देखना है कि उनपर कौन सी टीम दांव लगाती है. 

अमित मिश्रा (Amit Mishra): आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को रिलीज किया  है. 39 वर्षीय अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. आईपीएल 2022 के लिए अमित मिश्रा का  बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपए है. देखना है अमित मिश्रा को कौन सी टीम खरीदती है. अमित मिश्रा ने आईपीएल के 154  मैचों में 166 विकेट अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : आईपीएल के ये रिकार्ड्स शायद ही कभी टूट पाएं, क्या आप जानते हैं

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo): आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रोव को रिलीज किया  है. 38 वर्षीय ब्रावो का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है. देखना है कि ब्रावो को कौन सी टीम खरीदती है. ब्रावो के आईपीएल  करियर पर नजर डालें तो आईपीएल में ब्रावो ने 151 मैचों की 107 पारियों में 1537 रन बनाए हैं. जबकि 167 विकेट  भी अपने नाम करने में सफल हुए हैं.