logo-image

IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ की टीम में ये बड़े चेहरे शामिल

आईपीएल 2022 में पहली बार जुड़ी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है.

Updated on: 12 Feb 2022, 10:02 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में आज खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. आईपीएल फ्रेंचाइजियां कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दी. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में पहली बार जुड़ी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है. आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन कल भी होना है. क्योंकि आज सारे खिलाड़ियों पर बोली नहीं लग पाई है. आइये जानते हैं कि लखनऊ की टीम किन बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता पाई है. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने क्विंटन डी कॉक को 6 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदने में सफलता पाई है. वहीं टीम जेसन होल्डर को भी 8 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में शामिल की है. दीपर हूडा को लखनऊ की टीम 5 करोड़ 75 लाख में खरीदी है. मार्क वुड को भी लखनऊ ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा लखनऊ ने बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रुणाल पांड्या को भी अपनी टीम में 8 करोड़ 25 लाख रुपए में शामिल की है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Titans IPL 2022 Team: इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात ने बनाई अपनी नई टीम

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ की टीम मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल कर लिया था. लखनऊ की टीम ने जिस तरह से खिलाड़ियों को खरीदा है, आईपीएल 2022 में मजबूत टीम बनती दिख रही है.