Advertisment

Gujarat Titans IPL 2022 Team: इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात ने बनाई अपनी नई टीम

Gujarat Titans ने अपनी टीम के लिए मोहम्मद शमी, जैसन रॉय, लौकी फर्गुसन, अभिनव, राहुल तेवतिया को शामिल कर लिया है.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Gujarat Titans

Gujarat Titans ( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

जहां एक तरफ आईपीएल 2022 (IPL Mega Auction 2022) की नीलामी चल रही है. वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी आधी से ज्यादा टीम पूरी कर ली है. गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ियों को ऐड किया है जो इस सीजन में काफी महत्वपूर्ण है. आपको बता दें Gujarat Titans ने पहले ही तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था जिसमें हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल शामिल हैं. आज के मेगा ऑक्शन में Gujarat Titans ने अपनी टीम के लिए मोहम्मद शमी, जैसन रॉय, लौकी फर्गुसन, अभिनव, राहुल तेवतिया को शामिल कर लिया है. इसी के साथ गुजरात टाइटंस चाहेगी की ऑक्शन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर पाए.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Royals IPL Mega Auction 2022: शामिल हुए धाकड़ प्लेयर्स

रिटेन प्लेयर्स में भी देखा गया है कि कुछ टीमों ने अपने बड़े प्लेयर्स को छोड़ दिया है ताकि वो इस ऑक्शन में अपनी फिर से नई टीम बना सकें. सभी दस टीमों की नजर अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. साथ ही BCCI की तरफ से भी ये खबर सामने आई है कि ये आखिरी मेगा ऑक्शन है, इसके बाद कोई भीं मेगा ऑक्शन आपको नहीं दिखाई देगा. हालांकि मिनी ऑक्शन होते रहेंगे. इसलिए टीम की नजर 5 से 6 साल तक अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के लिए आप न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल NN स्पोर्ट्स पर भी जा सकते हैं.

Shubman Gill IPL Auction GT rashid khan ipl mega auction news IPL Auction LIVE IPL 2022 Auction hardik pandya Gujarat Titans ipl-2022 IPL Auction Players IPL Mega Auction LIVE Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment