logo-image

IPL 2022:कोहली नहीं हर्षल पटेल इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं

मेगा ऑक्शन से पहले आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2021 में पर्पल कैप विजेता बना था. और आईपीएल 2022 में कोहली नहीं दूसरे कप्तान की कप्तानी में खेलना चाहता है.

Updated on: 28 Jan 2022, 11:43 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी दिन पर दिन तेज होती जा रही है. सभी टीमें 12 और 13 फरवरी का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रही हैं. क्योंकि इसी दिन बेंगलुरु में आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन होगा. मेगा ऑक्शन से पहले आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2021 में पर्पल कैप (Purple Cap) विजेता बना था. और आईपीएल 2022 में एक दूसरे कप्तान की कप्तानी में खेलना चाहता है. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2021 में पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल (Harshal Patel) हैं. आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम से खेले थे. अब आईपीएल 2022 में हर्षल पटेल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके की टीम से खेलने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलना चाहते हैं. अब देखने वाली बात है कि मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम उनपर दांव लगाती है. 

यह भी पढ़ें: ICC ने इस खिलाड़ी पर लगाया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध, पाया दोषी

हर्षल पटेल (Harshal Patel) के आईपीएल करियर की बात करें तो 63 मुकाबले में 8.58 की इकोनोमी से 78 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका बेस्ट 27 रन देकर पांच विकेट है. आईपीएल 2021 की बात करें तो उनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आरसीबी (RCB) की टीम से खेलते हुए 15 मुकाबलों की 15 पारियों में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किय़ा था. यही वजह है कि पर्पल कैप उनको मिली थी.