ऑक्शन से पहले ECB का बड़ा बयान, पूरे लीग में नहीं खेल पाएंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के भी 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. लेकिन ये खिलाड़ी पूरे लीग में खेल नहीं पाएंगे. आइए जानते हैं ऐसा क्यों.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Mega Auction

IPL 2022 Mega Auction( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियां तेज हो गई हैं.  क्योंकि मेगा ऑक्शन होने में अब बस गिनती के दिन बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने-अपने समीकरण बैठा रही हैं. आईपीएल 2022 में इंग्लैंड (England) के भी 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. लेकिन ये खिलाड़ी पूरे आईपीएल लीग (IPL League) में खेल नहीं पाएंगे. आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में सवाल हो रहे थे कि क्या इंग्लिश खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसका जवाब दे दिया है. 

Advertisment

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को स्पष्ट कर दिया है कि इंग्लैंड को 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी 29 मई 2022 तक ही आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: किन खिलाड़ियों को खरीदें टीमें, ऐसे करती हैं तय

आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के कुछ चर्चित चेहरे हिस्सा लेंगे. इसमें डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कर्रन, सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जोफ्रा आर्चर को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन चोट के कारण उनके इस सीजन में खेल पाने की उम्मीद बेहद कम है. बोर्ड 2023 और 2024 में उन्हें लीग खेलते हुए देखना चाहता है.

ipl scouts ipl strategy IPL Mega Auction 2022 ipl mock auction IPL mega auction ipl
      
Advertisment