IPL 2022: इन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर सबकी नजर, लगेगी बड़ी बोली

इस बार मेगा ऑक्शन 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 47 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रहेंगे. मेगा ऑक्शन में 47 में से इन तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
IPL 2022 Mega Auction

IPL 2022 Mega Auction( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियां तेज हो गई हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में अब बस गिनती के दिन बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने-अपने समीकरण बैठा रही हैं. इस बार मेगा ऑक्शन 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 47  खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रहेंगे. मेगा ऑक्शन में 47 में से इन तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें  रहने वाली हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

Advertisment

1 डेविड वॉर्नर (David Warner): ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मेगा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ी  होंगे, जिनको हर टीम खरीदना चाहेगी. डेविड वार्नर इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2021 डेविड वार्नर के लिए  अच्छा नहीं था. लेकिन अब उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. उम्मीद है कि डेविड वार्नर की बोली 10 करोड़ से ऊपर लग  सकती है. डेविड वार्नर आईपीएल के 150 मैचों 41.6 की औसत से 5449 रन बनाए हैं. देखना है कि डेविड वार्नर को  कौन सी टीम अपने पाले में करने में सफल होती है. 

2 पैट कमिंस (Pat Cummins): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में  करोड़ों में बिकने की उम्मीद है. केकेआर ने आईपीएल 2020 में पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. पैट  कमिंस तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो कीफायती गेंदबाजी करते हैं. पैट कमिंस के आईपीएल  करियर पर नजर डालें तो आईपीएल के 37 मुकाबलों में पैट कमिंस ने 8.28 की इकोनॉमी से 38 विकेट अपने नाम  किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस गेंदबाज के जाल में फंसे कई बल्लेबाज, होगी पैसों की बरसात!

3 जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी सभी टीमों के टारगेट  पर हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीमें जोश हेजलवुड पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. आईपीएल में जोश  हेजलवुड 12 मैचों में 7.93 की इकोनॉमी से 12 विकेट लिए हैं. जोश हेजलवुड ने नीलामी के लिए बेस प्राइज दो करोड़  रुपए रखा है. देखना है कि कौन सी टीम जोश हेजलवुड को खरीदने में सफल होती है. 

david-warner IPL2022 Josh Hazlewood IPL mega auction ipl Pat Cummins india vs west
      
Advertisment