logo-image

IPL 2022: आईपीएल टीमों ने ऑस्ट्रेलिया के इतने खिलाड़ियों को खरीदा

आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनको आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदा गया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

Updated on: 17 Feb 2022, 11:53 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनको आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदा गया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कुल 11 खिलाड़ियों को खरीदा गया. जबकि 11 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. आइए जानते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों को खरीदा गया है. 

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई बनें. जोश हेजलवड को आरसीबी ने खरीदा है. आरसीबी ने उनको 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं दूसरे सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस रहे. कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ दिए. विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर हैं. डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा. उनसे ज्यादा पैसा ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मिला. मार्श के लिए दिल्ली ने 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन टीमों के पास बेहतरीन जोड़ी, होगी चौकों छक्कों की बारिश

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में डैनियल सैम्स को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. जेसन बेहरनडॉर्फ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 75 लाख रुपये में खरीदा है. पैट कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. सीन अबॉट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. रीले मेरेडिथ मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. नाथन एलिस को पंजाब किंग्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा है. नाथन कुल्टर नाइल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा है.