IPL 2022: 50 लाख से भी कम बेस प्राइस, करोड़ों की लग सकती है बोली

हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी बेस प्राइज 50 लाख से भी कम है, लेकिन ऑक्शन में टीमें उन खिलाड़ियों के लिए लड़ती हुई दिख सकती हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
IPL Mega Auction 2022

IPL Mega Auction 2022 ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने-अपने समीकरण बैठा रही हैं. आज हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी बेस प्राइस 50 लाख से  भी कम है, लेकिन ऑक्शन (Auction) में टीमें उन दो खिलाड़ियों के लिए लड़ती हुई दिख सकती हैं. अगर टीमें  इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जद्दोजहद करेंगी तो ये करोड़ों में बिक सकते हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के  बारे में. 

Advertisment

1 आवेश खान (Avesh Khan): आईपीएल 2022 के लिए आवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.  लेकिन उन्होंने जिस तरह से आईपीएल 2021 में गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था. उम्मीद है कि ये करोड़ों में  बिक सकते हैं. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को 70 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2021  में उम्मीद से भी बढ़कर प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 में 16 मैचों की 16 पारियों में 24 विकेट लेकर टीम के लिए  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उम्मीद है कि आवेश खान करोड़ों में  बिक सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल के साथ लखनऊ में कौन करेगा ओपनिंग हुआ पक्का!

2 शाहरुख खान (Shahrukh Khan): आईपीएल 2022 के लिए शाहरुख खान का भी बेस प्राइस 20  लाख ही है. जबकि आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. उम्मीद  है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शाहरुख खान इस बार भी करोड़ों में बिकेंगे. आईपीएल 2021 में  शाहरुख खान ने 11 मैचों की 10 पारियों में 153 रन बनाए थे. इसके साथ ही सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय  हजारे ट्रॉफी में शाहरुख का प्रदर्शन शानदार रहा है. शाहरुख खान को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियां नजरें गड़ाए बैठी  हैं.  

avesh khan 50 lakh base price ipl shahrukh khan ipl-2022-mega-auction ipl-2022 bid bid
      
Advertisment