IPL Mega Auction 2022 (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में और तेजी आ गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी. इसी बीच मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगने वाली है. हम आपको बताते हैं कि किस देश के कितने खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में बोली लगेगी.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 19 देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अफगानिस्तान के 20 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑस्ट्रेलिया के 59 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बांग्लादेश के 9 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इंग्लैंड के 30 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आयरलैंड और ओमान के 3 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. न्यूजीलैंड के 29 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. दक्षिण अफ्रीका के 48 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. श्रीलंका के 36 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वेस्टइंडीज के 41 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिम्बावे को 2 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 1,214 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर
वहीं भूटान, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई के एक खिलाड़ी पर बोली लगेगी. नामिबिया के 5 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नेपाल के 15 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और यूएसए के 14 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.