IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 1,214 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर

आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि  आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है. 

आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि  आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
IPL Mega Auction 2022

IPL Mega Auction 2022 ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 की तैयारियों में और तेजी आ गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार कर रही हैं.  क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी. इसी  बीच मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि  आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 896 देशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं 318 विदेशी खिलाड़ियों की भी किस्मत दांव पर रहेगी. इस साल मेगा ऑक्शन होने की वजह से दो दिनों तक नीलामी होगी. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में 10 टीमें लीग का हिस्सा होंगी. इसके कारण भी ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगेगी. 

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है कि नीलामी वाली सूची में इस साल 270 कैप्ट खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इसके साथ ही 903 अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी आईपीएल में नीलामी होगी. जबकि 41 एसोसिएट  खिलाड़ी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: '2023 का वर्ल्ड कप ये गेंदबाज दिलाएगा', सुनील गावस्कर

हाल ही में लखनऊ और अहमदाबाद की भी टीमें मेगा ऑक्शन में जाने से पहले अपने तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान की है. लखनऊ ने केएल राहुल मार्कस स्टोनिस और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है. जबकि अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में शामिल किया है. 

ipl indian premier league ipl cricket news ipl teams ipl match iplt20
      
Advertisment