IPL 2022: प्रीति जिंटा को मिला ये खतरनाक ऑलराउंडर,अकेले सब पर भारी

पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा है, जो तूफान मचा देगा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Preity Zinta

Preity Zinta ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा है, जो तूफान मचा सकता है. 

Advertisment

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन  (Liam Livingstone) हैं. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लियाम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. लियाम लिविंगस्टोन की इतनी बड़ी कीमत ही इस बात की गवाह है कि वो टी20 में कैसा खेल दिखाते हैं. 

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 113 रन निकला है. लेकिन लियाम लिविंगस्टोन जिस श्रेणी के खिलाड़ी हैं, आईपीएल में उनका बल्ला अभी वैसा नहीं चला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंत की दिल्ली को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, कौन संभालेगा

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इंटरनेशनल मैच में लिविंगस्टोन के बल्ले से 17 मैच में 285 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक शामिल है. जबकि गेंद से भी लिविंगस्टोन ने 12 विकेट अपने नाम किया है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 164 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4095 रन बना चुके हैं. यहां उनके नाम दो शतक और 23 अर्धशतक हैं. साथ ही 67 विकेट भी निकाल चुके हैं.

punjab-kings Liam Livingstone pbks ipl Preity Zinta ipl-2022
      
Advertisment