IPL 2022: पंत की दिल्ली को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, कौन संभालेगा

आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों में रिषभ पंत भरोसेमंद खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में देखना रिषभ पंत इन खिलाड़ियों की जगह किसको मौका देते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 IPL (2022) का आगाज 26 मार्च से केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) की टक्कर से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. लेकिन रिषभ पंत के लिए बड़ी चुनौती सामने आ गई है. क्योंकि आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों में रिषभ पंत भरोसेमंद खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में देखना रिषभ पंत इन खिलाड़ियों की जगह किसको मौका देते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

Advertisment

हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे बड़ा सवाल यह है कि टीम के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में शामिल करेंगे. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में मंदीप सिंह (Mandeep Singh) और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के आने से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होती हुई दिख रही है. ऐसे में मिचेल मार्श (Meichell Marsh) के टीम में न रहने पर ये खिलाड़ी टीम का भार उठाने में सक्षम हैं. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जरुर जगह बना लेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022:इन खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई प्रीति जिंटा की पंजाब टीम

आईपीएल 2022 में जब भी डेविड वार्नर टीम से जुड़ेंगे, तो दिल्ली कैपिटल्स और मजबूत हो जाएगी. डेविड वार्नर के साथ ही मिचेल मार्श के टीम में आ जाने से दिल्ली कैपिटल्स का मध्यक्रम भी मजबूत हो जाएगा. लेकिन जबतक ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स से नहीं जुड़ते हैं, इन खिलाड़ियों की कमी जरुर खलेगी. 

david-warner delhi-capitals ipl ipl-2022 Rishabh Pant
      
Advertisment