/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/lko-49.jpg)
IPL 2022( Photo Credit : tweeter )
IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स का लोगो जारी हो गया है. लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था. सबसे पहले टीम में अपनी टीम के साथ मेंटर के रूप में गौतम गंभीर और कोच के रूप में एंड्रयू फ्लावर को जोड़ा. इसके बाद तीन खिलाड़ियों के रूप में केएल राहुल, मार्क स्टॉनिस और रवि बिश्नोई को जोड़ा. इसके बाद तमाम आईपीएल प्रेमियों को टीम के नाम का इंतजार था. टीम के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर संजीव गोयनका ने खुद आकर टीम का नाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स अनाउंस किया. इसके बाद से आईपीएल प्रेमियों को टीम के ऑफिशियल लोगो का इंतजार था.
इसे भी पढ़ेंः विराट कोहली ने कप्तानी को लेकर कही ये बात, धोनी के बारे में भी बोला
Dr. Sanjiv Goenka and Team mentor @GautamGambhir interact with @IndiaToday's @NikhilNaz on the launch of our logo! 👏#LucknowSuperGiants#IPLhttps://t.co/z4IgmwuxtK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 31, 2022
अब एक लाइव सेशन में संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम के बारे में तमाम बातें की और जानकारियां दीं. इस दौरान टीम के नये ऑफिशियल लोगो का भी ऐलान किया गया. यह लोगों लाइव सेशन में प्रदर्शित भी किया गया. आपको बता दें कि साल 2016 और 2017 में आईपीएल में भाग लेने वाली पुणे सुपर जॉइंट्स का भी मालिकाना हक संजीव गोयनका के पास ही था. अब लखनऊ की टीम भी उन्हीं के पास है और नाम भी दोनों टीम का एक जैसा है. पहले पुणे सुपर जॉइंट्स थी और अब लखनऊ सुपर जॉइंट्स है.