IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को हराया, डी कॉक की शानदार पारी

लखनऊ की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत अपने पाले में करने में सफल हो गई.

लखनऊ की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत अपने पाले में करने में सफल हो गई.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Quinton De Kock

Quinton De Kock( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया. लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने तीन विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ (Lucknow) की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत अपने पाले में करने में सफल हो गई. 

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने शानदार शुरुआत की. कप्तान केएल राहुल ने 24 रन तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक ने शानदार 80 रन की पारी खेली. इस दौरान डी कॉक के बल्ले से 9 चौका और 2 छक्का देखने को मिला. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए इविन लुईस 5 रन बनाए. दीपक हूडा ने 11 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 19 रन की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 10 रन बनाकर टीम को जिता दिया.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को हराया, डी कॉक की शानदार पारी

आज के मुकाबले में लखनऊ (Lucknow) के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रन बनाने नहीं दिया है. रवि बिश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किया. कृषप्पा गौतम ने एक विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा गेंदबाजों ने कीफायती गेंदबाजी की.

LUCKNOW SUPER GIANTS
      
Advertisment