IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स की धमाकेदार जीत, मुश्किल में केकेआर

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर करने में सफल हुई. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Lucknow Super Gaints

Lucknow Super Gaints ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लखनऊ की टीम 75 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर करने में सफल हुई. 

Advertisment

बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब हुई. कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस चले गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. दीपक हूडा ने 41 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने 25 रन की पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन की पारी खेली. जेसन होल्डर की 13 रन की बदौलत लखनऊ की टीम 176 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई के इस दिग्गज खिलाड़ी को मिस कर रहे हार्दिक पांड्या

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की भी शुरुआत खराब हुई. सलामी बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत बिना खाता खोले आउटच हो गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच 14 रन ही बना सके. मध्यक्रम में आंद्रे रसेल ने 45 रन की पारी खेली. जबकि सुनील नारायण ने 22 रन की पारी खेली. इसके अलावा केकेआर के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. यही वजह है कि केकेआर को हार का सामना करना पड़ा.  

lucknow win lucknow super giants vs kolkata knight riders LSG vs KKR ipl ipl-2022
      
Advertisment