/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/22/kl-rahul-100.jpg)
KL Rahul ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहली बार लीग में हिस्सा ले रही है. लखनऊ ने आज अपनी जर्सी लॉन्च की. जिसको देखकर आप भी पसंद करेंगे. नई फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने जर्सी के साथ ही थीम सॉन्ग को भी लॉन्च किया. गाने की बोल है, अब अपनी बारी है.
आपको बता दें कि लखनऊ की टीम की थीम सॉन्ग को बादशाह ने गाया है और कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है. ये थीम सॉन्ग 2 मिनट 32 सेकंड की है. इस थीम सॉन्ग में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बादशाह के हाथ में बल्ला नजर आ रहा है.
लखनऊ के टीम ऑनर संजीव गोयनका ने कहा कि लखनऊ में, हम पहले आप, पहले आप कहते हैं, लेकिन यहां हमारी टीम कहेगी पहले हम. हम यहां पहले जीतने आए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : चेन्नई और मुंबई की जीत का ये है फॉर्मूला, नहीं है कोई तोड़!
The first-ever Lucknow Super Giants jersey is finally here!🙌#AbApniBaariHai
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 22, 2022
Jersey design: Kunal Rawal
For the official Lucknow Super Giants match jersey, visit https://t.co/Yc3tDZzyr7@thesouledstore#LucknowSuperGiants#UttarPradesh#Lucknow#TataIPL#JerseyRevealpic.twitter.com/y6wQlDLUJk
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए पूरी स्क्वाड बनाई है. लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिय और रवि बिश्नोई को रिटेन किया है. इसके साथ ही मेगा ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक, इविन लुईस, दीपक हूडा, जेसन होल्डर जैसे दिग्गज को खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है.